India Vs West Indies 2nd Test: Team India Eyes clean Sweep at Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2018-10-10 26

India registered their biggest-ever Test win by beating the West Iindies by an innings and 272 runs in the first Test at Rajkot on October 6.With a much bigger foe lurking around the corner, all attention will be focused on preparing for the upcoming tour of Australia, which kicks off in November. The team management could use the second Test to iron out some of the flaws that haunted Team India in England. #India, #Indiancricketteam, #Viratkohli, #prithvishaw

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद के राजिव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच है. फिलहाल, टीम इंडिया पहला मैच जीतकर टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में कोहली सेना इंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया था. पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, और रवीन्द्र जडेजा ने इस मैच में शानदार शतक बनाए थे. पहली पारी में टीम इंडिया ने अपने नौ विकेट खोकर 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम पहली पारी में 181 रन तो दूसरी पारी में महज 196 रन ही बना सकी. अब ऐसे में जहाँ भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के लिए उतरेगी. वहीं, मेहमान टीम ये मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.